Sat, 09 Apr 2016
शहर के कमला राय महाविद्यालय में आगामी 11 अप्रैल से स्नातक द्वितीय वर्ष में नामांकन शुरू होगा। इस महाविद्यालय की प्राचार्या डा. मधु प्रभा ने बताया कि नामांकन 16 अप्रैल तक होगा। नामांकन के लिए छात्र छात्राओं को प्रथम खंड का प्रवेश पत्र, प्रथम खंड का अंक पत्र, नामांकन चलान, पंजीयन प्रपत्र, जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति तथा दो फोटो लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि विज्ञान तथा कला प्रायोगिक विषय का नामांकन शुल्क 11 सौ तथा कला संकाय का नामांकन शुल्क एक हजार रुपया निर्धारित किया गया है।