Gopalganj News: निरीक्षण में उपस्थिति मिले मात्र सात छात्र

प्रखंड के बेलवां मध्य विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे सीओ अशोक शर्मा को विद्यालय में मात्र सात छात्र उपस्थित मिले। हालांकि विद्यालय में पांच शिक्षक सहित हेडमास्टर उपस्थित थे। एक शिक्षक के अनुपस्थित रहने के संबंध में शिक्षकों ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षक का प्रतिनियोजन बीआरसी भवन में चल रहा है। बताते चले कि दो माह पूर्व भी सीओ द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमें आधा दर्जन छात्र उपस्थित पाये गये थे। इस संबंध में सीओ अशोक शर्मा ने कहा कि रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को सौंपी जाएगी।

Ads:






Ads Enquiry