थाना परिसर में होली तथा पंचायत चुनाव के दौरान आचार संहिता का पालन करने को लेकर सीओ अशोक शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि शराब के नशे में होली के दौरान बवाल करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। लोग किसी तरह की अफवाह को लेकर झगड़े में न पड़े। कहीं बवाल हो तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस पदाधिकारी को दें। इस दौरान सीओ अशोक शर्मा ने कहा कि सभी पंचायत प्रत्याशी अपने क्षेत्र में लगे बैनर पोस्टर को हटवा लें। अन्यथा प्रत्याशियों के विरूद्ध आचार संहिता उल्लंघन को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। बैठक में जाहिद खां, ईद मोहम्मद, चंदन बैठा, लायक हुसैन, विजय यादव, प्रदीप मिश्रा, राजेश पाण्डेय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।