Gopalganj News: युवक का अपहरण, पट्टीदारों पर प्राथमिकी

उचकागाँव थाना क्षेत्र के मनबोध परसौनी गांव से एक माह से रहस्यमय ढंग से लापता एक युवक के पिता ने सोमवार को अपने पट्टीदारों के खिलाफ अपने पुत्र का अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि मनबोध परसौनी गांव निवासी बैजनाथ साह के पुत्र रामकुमार गुप्ता एक माह पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। परिजनों ने उनके बारे में काफी पता लगाया। लेकिन युवक का कुछ भी पता नहीं चल सका। इसी बीच सोमवार को युवक के पिता बैजनाथ साह ने अपने पुत्र का अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए अपने पट्टीदार दीपक साह सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। जिसमें अरोप लगाया गया है कि एक माह पूर्व बहाना बनाकर राजकुमार साह को ये लोग अपने साथ ले गए थे। उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल सका। उन्होने संपत्ति हड़पने की नियत से अपने इकलौते पुत्र का अपहरण कर आरोप लगाया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry