कुचायकोट प्रखंड के बड़हरा पंचायत में एक कुशवाहा जाति के प्रत्याशी के अति पिछड़े कोटी में नामांकन का मामला जिला पदाधिकारी के संज्ञान में आ गया है। मंगलवार को बड़हरा पंचायत के आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने जिला पदाधिकारी से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया तथा एक लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जांच की मांग की। मामला संज्ञान में आने के बाद जिला पदाधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच करायी जाएगी। बतातें चलें कि बड़हरा पंचायत अति पिछड़े के कोटी में है। इस पंचायत से कुशवाहा जाति के आने वाले एक प्रत्याशी ने अति पिछड़े जाति का जाति प्रमाण पत्र बनवाकर अपना नामांकन दाखिल किया है। इनका नामांकन दाखिल होने के बाद अन्य प्रत्याशी आक्रोशित है। इसके पूर्व भी प्रत्याशियों ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ दृष्टि पाठक से मिलकर आवेदन दिया था और मामले में जांच कराने की मांग की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर पंचायत के अन्य प्रत्याशियों ने मंगलवार को जिला पदाधिकारी से मिलकर अपनी फरियाद सुनाई। जिला पदाधिकारी ने इस मामले की जांच कराने व आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी से मिलने वालों में प्रमोद पाल, उमेश साह, योगेंद्र ठाकुर, राम विलास प्रसाद समेत अन्य कई प्रत्याशी शामिल थे।
