Gopalganj News: नामांकन पत्रों की हुई संवीक्षा

प्रखंड में शनिवार को पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गयी। संवीक्षा के दौरान मुखिया पद के लिए 11 पंचायतों में 151, सरपंच पद के लिए 61 तथा बीडीसी के पंद्रह क्षेत्रों से 110 प्रत्याशी के नामांकन पत्र सही पाया गया। जबकि वार्ड सदस्य व पंच के लिए संवीक्षा 14 मार्च को होगी।

Ads:






Ads Enquiry