पहले दो चरण में नामांकन दाखिला का शोर थमने के बाद तीसरे, चौथे व पांचवें चरण के चुनाव में नामांकन दाखिला का कार्य अब जोर पकड़ने लगा है। इन चरणों में हथुआ, फुलवरिया, गोपालगंज, उंचकागांव तथा कुचायकोट प्रखंड में प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे दिन के नामांकन के दौरान सभी चार प्रखंड में कुल 541 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन को लेकर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में उत्साह का नजारा दिखा। इस मौके पर चारों प्रखंड में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध दिखा।
शनिवार को तीसरे चरण में हथुआ व फुलवरिया प्रखंड में लोगों की भीड़ नामांकन काउंटर पर देखी गयी। प्रखंड कार्यालयों में बनाए गये कई काउंटरों के माध्यम से नामांकन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरे दिन चली। इसी प्रकार चौथे चरण में कुचायकोट प्रखंड में नामांकन दाखिला के कार्य में तेजी आने लगी है। जबकि पांचवें चरण में गोपालगंज व उंचकागांव प्रखंड में नामांकन दाखिला का कार्य शनिवार से प्रारंभ हो गया। नामांकन को लेकर सभी पांचों प्रखंड में सुरक्षा को तैनात जवान पूरी तरह से सतर्क दिखे।
नामांकन दाखिल करने वाले प्रमुख प्रत्याशी
पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को नामांकन दाखिल करने वालों में उंचकागांव प्रखंड के
साखे खास पंचायत में मुखिया पद के लिए मंजू देवी, महैचा पंचायत से शैरूल खातून तथा पंचायत समिति के लिए जमसड़ क्षेत्र संख्या 6 से शकुंतला देवी,
परसौनी क्षेत्र संख्या 8 से पूनम देवी प्रमुख रहीं।
किस पद के लिए कितना नामांकन
प्रखंड : हथुआ
जिला परिषद - 03
मुखिया - 22
सरपंच - 12
बीडीसी - 46
वार्ड सदस्य - 126
पंच - 52
प्रखंड : फुलवरिया
जिला परिषद - 02
मुखिया - 17
सरपंच - 11
बीडीसी - 15
वार्ड सदस्य - 58
पंच - 27
प्रखंड : कुचायकोट
जिला परिषद -00
मुखिया - 16
सरपंच - 04
बीडीसी - 08
वार्ड सदस्य - 50
पंच - 10
प्रखंड : गोपालगंज
जिला परिषद - 02
मुखिया - 02
सरपंच - 02
बीडीसी - 01
वार्ड सदस्य - 06
पंच - 01
प्रखंड : उंचकागांव
जिला परिषद - 02
मुखिया - 10
सरपंच - 05
बीडीसी - 07
वार्ड सदस्य - 19
पंच - 05