Gopalganj News: शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक जताया रोष

पांच माह से बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने से आक्रोशित शिक्षकों ने शनिवार को शहर के मौनिया चौक पर शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर अपना रोष जताया। शिक्षक वेतन भुगतान करने तथा एरियर का भुगतान करने की मांग कर रहे थे। शनिवार को वेतन भुगतान नहीं होने से आक्रोशित शिक्षक परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सड़क पर उतर आए। जिला शिक्षा कार्यालय परिसर से जुलूस निकाल कर मौनिया चौक पहुंचे शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी होती रही। प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने जिला प्रशासन को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें पांच माह से बकाया वेतन का भुगतान करने तथा एरियर का भुगतान करने की मांगे शामिल रहीं। प्रदर्शन करने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि शाही, विजय यादव, दीनानाथ साह, नीलेश सिंह, सुबोध सिंह, नीरज राय, सुदीश कुमार, अमरनाथ यादव, अमृतेश, मनोज राय, देवकुमार सहित काफी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।

Ads:






Ads Enquiry