Gopalganj News: रास्ता रोकने का विरोध पर टागी से हमला, 4 घायल

जादोपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में गुरुवार को रास्ता रोकने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने टांगी तथा लाठी से हमला कर एक ही परिवार के चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि हरिहरपुर गांव निवासी चांद तारा खातून के घर के सामने के कुछ लोग उनका रास्ता जबरन बंद कर रहे थे। जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने टांगी तथा लाठी से हमला कर चांद तारा खातून तथा नूरजहां खातून सहित परिवार के चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस घायलों का बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

Ads:






Ads Enquiry