सकला गांव में चला सफाई अभियान

प्रखंड के बखरौर पंचायत के सकला गांव में नवजागृति ग्लोबल सेमीकेशन फंड के तत्वाधान में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सकला कचहरी, यादव टोली, नोनिया टोली सहित विभिन्न मोहल्लों में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गय। इस अभियान में पुनीत कुमार, प्रभात कुमार, सुनिल कुमार, रवि कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

Ads:






Ads Enquiry