मीरगंज नगर की गायत्री मंदिर जाने वाली सड़क की दशा लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गयी है। इस सड़क पर नाली का पानी बहने से पूरी सड़क कीचड़ से पट गयी है। ऐसे में गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना करने जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही आम लोग सड़क को छोड़ कर इधर उधर से चलने को मजबूर हो गए हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि इस सड़क की स्थिति काफी समय से ऐसी ही बनी हुई है। सड़क पर ही नाली का पानी बहता है। जिससे कीचड़ से पटी यह सड़क चलने लायक नहीं रह गयी है। लोग बताते हैं कि इस सड़क की दशा ठीक कराने के लिए कई बार नगर पंचायत को आवेदन दिया गया। लेकिन आज तक नगर पंचायत ने इस सड़क की दशा ठीक करने की दिशा में कोई पहल नहीं किया। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत के अध्यक्ष विंध्याचल कुमार कहते हैं कि इस सड़क को जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा। इस दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है।