लगातार दूसरे दिन ठप रहा निबंधन का कार्य

जिला अवर निबंधन कार्यालय में सोमवार को हुई मारपीट की घटना के विरोध में कर्मियों ने लगातार दूसरे दिन कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। कर्मियों की हड़ताल के कारण दूसरे दिन एक भी दस्तावेज का निबंधन नहीं हो सका। कार्यालय में पूरे दिन ताला लटका रहने के कारण अवर निबंधन पदाधिकारी भी कार्यालय में अधिक देर नहीं रुक रहे। कार्यालय में निबंधन कार्य नहीं होने के कारण सरकार को लाखों रूपये राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा।

जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर बरौली नगर पंचायत की जमीन के निबंधन के संबंध में जांच रिपोर्ट देने को लेकर जिला अवर निबंधन कार्यालय में कातिब का कार्य करने वाले राजेश कुमार श्रीवास्तव तथा कार्यालय के सहायक लिपिक राम अनूप राय के बीच मारपीट की घटना हुई थी। घटना के बाद से ही कर्मियों ने सोमवार को कार्यालय में ताला लगा दिया। ऐसे में सोमवार को भी निबंधन का कार्य दोपहर बाद नहीं हो सका था। मंगलवार की सुबह से ही कर्मियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर कार्यालय में तालाबंदी जारी रखी। ऐसे में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। निबंधन कार्य के लिए रजिस्ट्री कचहरी आने वाले लोगों को भी हड़ताल के कारण निराशा हाथ लगी। यहां आने के बाद लोग बैरंग ही लौटने को विवश हुए।

कातिब का लाइसेंस निलंबित

अवर निबंधन कार्यालय के कर्मी के साथ मारपीट किये जाने की घटना के आरोपी तथा कातिब राजेश कुमार श्रीवास्तव के लाइसेंस को जिला अवर निबंधन पदाधिकारी अमित सिन्हा ने अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया है। जिला निबंधन कार्यालय से मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।

Ads:






Ads Enquiry