महम्मदपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कबीरपुर में मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर एक शिक्षक तथा कांग्रेस के एक नेता के समर्थकों के बीच झड़प हो गयी। इस दौरान चाकू से हमला कर शिक्षक को घायल कर दिया गया। घायल शिक्षक का इलाज इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने मामले की जांच पड़ताल किया। घायल सहायक शिक्षक अष्टभूजा सिंह ने आरोप लगाया है कि वे मंगलवार को विद्यालय में काम काज कर रहे थे। तभी बुद्धसी भुमिहारी टोला निवासी कांग्रेस नेता शैलेश सिंह के साथ उनके समर्थक संदीप कुमार, अनुभव कुमार, अभिषेक कुमार सहित आधा दर्जन लोग विद्यालय में पहुंच गए और दबंगई दिखाने लगे। जिसका विरोध करने पर उन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। सहायक शिक्षक ने यह भी आरोप लगाया है कि विद्यालय की अलमीरा तोड़कर पचास हजार रुपया भी लूट लिया गया। बताया जाता है इस मामले को लेकर दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।