निबंधन कार्यालय में कातिब के रूप से कार्य करने वाले राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को जिला अवर निबंधन पदाधिकारी अमित सिन्हा तथा उनके कार्यालय के सहायक राम अनूप राय के विरुद्ध कोर्ट में रिश्वत मांगने तथा मारपीट के आरोप में मुकदमा दायर किया। इस आपराधिक मामले में सुनवाई के लिए आगे की तिथि मुकर्रर की गयी है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर वाद में नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या छह निवासी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि वे अपने सिरिस्ता में कार्य कर रहे थे। इसी बीच निबंधन कार्यालय के कर्मी राम अनूप राय उनके पास पहुंचे तथा उन्हें बुलाकर अवर निबंधन पदाधिकारी अमित सिन्हा के पास ले गये। दायर वाद में उन्होंने निबंधन पदाधिकारी तथा कर्मी पर रिश्वत के रूप में पंद्रह हजार रुपये की मांग करने तथा पैसा देने से इंकार करने पर उनके साथ मारपीट करने तथा पाकेट में मौजूद 25 हजार नकदी छीन लेने का आरोप लगाया है।
कातिब पर दर्ज हुई नगर थाना में प्राथमिकी
सोमवार को जिला अवर निबंधन कार्यालय में हुई मारपीट के मामले में कार्यालय के सहायक लिपिक राम अनूप राय ने थाने में कातिब तथा दो अन्य लोगों के विरुद्ध मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि बरौली नप क्षेत्र के जमीन के निबंधन की प्रक्रिया के तहत जांच कार्य के लिए कातिब राजेश कुमार श्रीवास्तव ने उनपर अनावश्यक दबाव बनाना शुरु किया। इसका विरोध करने पर कातिब व उनके साथ आए दो लोगों ने उनके साथ मारपीट की। दर्ज प्राथमिकी में राजेश कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव तथा मंटू कुमार को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही