कदाचार मुक्त परीक्षा को जारी किये गये निर्देश

इंटर व मैट्रिक की परीक्षा के तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सभी केन्द्राधीक्षकों के साथ बैठक कर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने का निर्देश जारी किया। बैठक के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर उपस्कर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर दिशानिर्देश जारी किया गया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आगामी 24 फरवरी से प्रारंभ हो रही इंटर परीक्षा को लेकर बनाए गये सभी 16 परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक इंतजाम पूर्ण करने का निर्देश जारी किया। जिलाधिकारी ने कहा कि हर हालत में परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त माहौल में होगी। इसके लिए सभी केन्द्रों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा बेहतर तरीके से संचालित कराने की जिम्मेदारी केन्द्राधीक्षकों की है। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर किसी भी केन्द्र पर गड़बड़ी हुई तो उसके लिए केन्द्राधीक्षकों की भी जवाबदेही होगी। बैठक के दौरान 11 मार्च से होने वाली इंटर की परीक्षा को लेकर बनाये जाने वाले सभी 18 केन्द्रों पर भी कैमरे लगाने को लेकर निर्देश जारी किये गये। बैठक में एडीएम जगदीश प्रसाद सिंह के अलावा दोनों अनुमंडल पदाधिकारी व केन्द्राधीक्षक मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry