रजिस्ट्री कार्यालय परिसर से बाइक चोरी

जिला अवर निबंधन कार्यालय परिसर में खड़ी मांझा थाना क्षेत्र के सुरवनिया गांव के अमिताभ साह की बाइक चोरी कर ली गयी। घटना उस समय हुई जब वे बाइक खड़ी कर किसी कार्य से न्यायालय परिसर की ओर गये थे। घटना को लेकर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

Ads:






Ads Enquiry