दुर्घटना में महिला की मौत, दो मासूम घायल

कुचायकोट थाना क्षेत्र के नया टोला गांव में एक बाइक की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत हो गयी। जबकि दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना को लेकर मंगलवार को कुचायकोट थाने में बाइक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के नया टोला गांव के चुन्नीलाल भगत की पत्‍‌नी शिवकली देवी परिवार के दो मासूम बच्चों के साथ छठ स्थान के समीप खड़ी थी। इसी बीच तेज गति से आ रहे बाइक चालक ने महिला व दोनों मासूमों को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में घायल महिला शिवकली देवी व मासूम बच्चों रामकुमार व लक्ष्मण कुमार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में महिला शिवकली देवी की मौत हो गयी। घटना को लेकर महिला के पति चुन्नीलाल भगत ने कुचायकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

Ads:






Ads Enquiry