प्रधान सहायकों की मासिक बैठक में बगैर सूचना के अनुपस्थित नौ प्रधान सहायकों से एडीएम विभागीय जांच ने जवाब तलब किया। बैठक के दौरान प्रधान सहायकों को कई बिन्दुओं पर दिशानिर्देश जारी किये गये। साथ ही लंबित डीसी बिल अविलंब प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया गया।
बैठक के दौरान एडीएम विभागीय जांच हेमंत नाथ देव ने पाया कि बगैर सूचना के जिले के चारों निबंधन कार्यालय के प्रधान सहायकों के अलावा जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला सांख्यिकी कार्यालय, जिला परिषद, बाल विकास कार्यालय हथुआ तथा बैकुंठपुर अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक अनुपस्थित हैं। उन्होंने सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की। बैठक के दौरान 14 वें व पांचवें वित्त आयोग की राशि उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रखंडों के प्रधान लिपिक से अविलंब खाता संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही गत वर्ष हुए विधान परिषद चुनाव के अलावा पैक्स चुनाव के लंबित डीसी बिल को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में एडीएम ने सभी प्रधान सहायकों को संचिकाओं को चलायमान रखने का निर्देश दिया। ताकि कार्य लंबित नहीं रह सके। सभी चौदह प्रखंड के प्रधान सहायकों को ग्राम कचहरी सचिव के लिए उपलब्ध करायी गयी राशि का निकासी करने तथा उसे ग्राम कचहरी सचिव को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में वरीय उप समाहर्ता धनन्जय कुमार के अलावा ओएस विंदा राम व संबंधित विभागों के प्रधान लिपिक मौजूद थे।