जिले में हुई विभिन्न घटनाओं में दो लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। मीरगंज थाना क्षेत्र के खरौनी टोला कवहीं गांव में मवेशी से फसल बर्बाद कराने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने राजन ओझा को मारपीट कर घायल कर दिया। इसी प्रकार नगर थाना के सरेया वार्ड नंबर दो में चंदन पासवान नामक युवक को चाकू से मारकर जख्मी कर दिया गया। इन घटनाओं को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।