हाइवे पर ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत

 नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव के समीप सोमवार की सुबह एनएच- 28 पर एक ट्रक ने साइकिल से स्कूल जा रही एक छात्रा को रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल भेज दिया। छात्रा को रौंदने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस उसका पता लगा रही है।

बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के पसरमा गांव निवासी मुंशी मियां की पुत्री जैनुब खातून शहर के एसएस ग‌र्ल्स विद्यालय में पढ़ती थी। वह सोमवार की सुबह साइकिल से स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। इसी बीच चैनपट्टी गांव के समीप एनएच 28 पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने छात्रा को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उसका पता लगा रही है।

Ads:






Ads Enquiry