मंगलवार को प्रखंड के बलेसरा स्थित नवोदय विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें समिति के सदस्यों ने विद्यालय के अधूरे पड़े निर्माण कार्य का मामला जोर शोर से उठाया। विद्यालय के प्राचार्य तारकेश्वर नाथ शर्मा ने कहा कि नवोदय विद्यालय की निगरानी समिति के निगरानी के अभाव में भवन, चहारदीवार, सड़क सहित अन्य आधारभूत संरचना का काम अधूरा पड़ा हुआ है। ं शिक्षकों का आवास भी अधूरा पड़ा है। जलमीनार का निर्माण अब तक शुरु नहीं हो सका है। बरसाती पानी के निकासी की भी व्यवस्था नहीं है। जिसे बरसात के मौसम में छात्र छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खेल का मैदान भी अधूरा पड़ा है। बैठक में इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने नवोदय विद्यालय निगरानी समिति को पत्र लिखने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व जिलाधिकारी के आगमन पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मनमोह लिया। इस मौके पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र अपनी प्रतिभा और क्षमता के बदौलत नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाते हैं। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद को अपना आदर्श बताते हुए उन्होंने कहा कि उनका जीवन छात्रों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होने विपरीत परिस्थितियों में शिक्षा के बदौलत देश का सर्वोच्च पद प्राप्त किया। अपने संबोधन के बाद डीएम ने कंप्यूटर और प्रोजेक्टर से लैश स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. मदेश्वर प्रसाद शर्मा, भवन निर्माण विभाग के जेई सुनिल चौधरी, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य वीएस मिश्रा, बिजली विभाग के एसडीओ जितेंद्र कुमार, जेई मुरारी कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।