मीरगंज नगर के चिक टोली मोहल्ला स्थित एक जूता चप्पल की दुकान में चोरी कर भाग रहे युवक की कुछ लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। पकड़े गये युवक को पिटाई के बाद लोगों ने पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार उंचकागांव थाना क्षेत्र के सलेमपट्टी गांव के मोहम्मद अफरोज आलम मीरगंज के चिक टोली मोहल्ले में स्थित जूता-चप्पल की दुकान पर बैठे थे। इसी बीच एक युवक उनकी दुकान में पहुंचा तथा ब्रांडेड कंपनी का जूता मांगा। जैसे ही वे जूता निकालने के लिए दुकान के दूसरे हिस्से में गये युवक उनके काउंटर में मौजूद नकदी लेकर भागने लगा। युवक को भागता देख दुकानदार से शोर मचाना शुरु किया। इसी बीच आसपास के दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया तथा जमकर पिटाई कर दी। पकड़े गये युवक के पास से चोरी का बारह सौ रुपया नकद बरामद किया गया। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने युवक को सौंप दिया। पकड़े गये युवक की पहचान सिवान जिले के नई किला नवलपुर मोहल्ले के सरफराज अली के रूप में की गयी है। पुलिस ने युवक को सोमवार की शाम जेल भेज दिया।