कालेज जाते समय अपहृत कर ली गयी थाना क्षेत्र के इमलिया गांव की एक छात्रा को पुलिस ने बरामद कर लिया। जिसे पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय भेज दिया। बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व यह छात्रा भोरे कालेज में पढ़ने जाने के लिए अपने घर से निकली थी। तभी इसका अपहरण कर लिया गया। इस मामले में छात्रा के परिजनों ने अपने ही गांव के चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी।