दहेज में सोने की चेन की मांग पूरी नहीं होने पर मिंता देवी को उसके ससुराल के लोगों ने घर से मारपीट कर निकाल दिया। पीड़ित लड़की की मां के बयान पर घटना की थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
जानकारी के अनुसार फुलवरिया थाना क्षेत्र के तीन टोवा गांव की दीपिया देवी की पुत्री मिंता देवी की शादी इसी थाना क्षेत्र के गंगा सागर गांव के हरिशंकर भगत के साथ संपन्न हुई थी। शादी के बाद ससुराल जाने पर मिंता को उसके पति व सास ने दहेज में सोने की चेन नहीं लाने का आरोप लगाकर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। इसके बाद भी जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो ससुराल के लोगों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। घटना को लेकर दीपिया देवी के बयान पर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में हरिशंकर भगत तथा कुसमावती देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।