पुलिस पर हमले का आरोपी गिरफ्तार

कुचायकोट थाने की पुलिस ने हिरान्दा गांव में छापा मारकर मोहर्रम के दौरान पुलिस बल पर हमला किये जाने के की घटना में संलिप्त सत्यदेव पासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। करीब दो माह से इनकी पुलिस को तलाश थी।

Ads:






Ads Enquiry