सदर प्रखंड के नवनिर्वाचित राजद अध्यक्ष मो. सहीम ने मंगलवार को प्रखंड कमेटी के नव निर्वाचित सदस्यों की सूची जारी किया। जिसके अनुसार मो. चांद को प्रधान सचिव, नंदजी राय, शेख कासीम तथा राजेश यादव को महासचिव मनोनित किया गया है। इसी तरफ अजीज हुसैन, उमेश प्रसाद सिंह, महंथ यादव, रामाशंकर यादव को उपाध्यक्ष तथा सचिव पद पर भगवान शर्मा, जुबैर अख्तर व मिंटू सिंह को चुना गया।