थाना क्षेत्र के अमैठी गांव में शनिवार की रात पुलिस ने छापामारी कर मारपीट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि मारपीट के एक मामले में अमैठी गांव निवासी सुदेश उर्फ पियरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही यह फरार चल रहा था। इसी बीच थानाध्यक्ष पंकज कुमार को सूचना मिली की आरोपी अपने घर आया हुआ है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार की रात अमैठी गांव में छापामारी कर सुदेश उर्फ पियरी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया।