कांग्रेस ने फूंका स्मृति ईरानी का पुतला

हैदराबाद में छात्र रोहित के आत्महत्या करने के मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर रविवार को कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाल कर मौनिया चौक पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर अपना रोष प्रकट किया। इस मौके पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री के दबाव के कारण ही विश्वविद्यालय से निलंबित रोहित सहित अन्य छात्रों का निलंबन वापस नहीं लिया जा रहा था। जिससे परेशान होकर छात्र रोहित आत्महत्या करने को मजबूर हो गया। उन्होंने कहा कि रोहित की आत्महत्या के मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री को उनके पद से सरकार बर्खास्त करे। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें बर्खास्त नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में प्रेमनाथ राय शर्मा, खालिद हैदर, सुरेंद्र कुमार, धनु राजा, आशिष सोनी, महताब आलम, विनोद दुबे, ललन द्विवेदी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

Ads:






Ads Enquiry