दुकान में आग लगने से हजारों की संपत्ति जली

थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर बाजार में शुक्रवार की रात्रि एक मोबाइल दुकान में अचानक आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने घंटों प्रयास के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया।

बताया जाता है कि हुस्सेपुर में मोबाइल दुकान चलाने वाले पुरब देव भगत शुक्रवार की रात अपने दुकान को बंद कर घर चले गये। इसी बीच रात्रि समय अचानक उनकी दुकान में आग लग गयी। इसके पूर्व कि उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना मिलती तथा आसपास के लोग आग पर काबू पाते दुकान में रखे गये हजारों रुपये के मोबाइल सेट व अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गये। ग्रामीणों व बाजार के लोगों के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Ads:






Ads Enquiry