स्वास्थ्य केन्द्रों में बंध्याकरण शिविर आयोजित

वरीय अधिकारियों के आदेश पर शनिवार को जिले के सभी अस्पतालों में बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान ढाई दर्जन से अधिक महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया।

इसके पूर्व शनिवार को आयोजित होने वाले शिविर के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारियां की गयी थी। शिविर के दौरान थावे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर छह महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया। उधर फुलवरिया प्रखंड के मरछिया देवी रेफरल अस्पताल में आयोजित बंध्याकरण शिविर में पांच महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। इसी प्रकार जिले के अन्य प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में भी शिविर के दौरान महिलाओं का परिवार नियोजन आपरेशन हुआ। बावजूद इसके पर्याप्त प्रचार प्रसार के अभाव में शिविर में आपरेशन को आने वाली महिलाओं की संख्या काफी कम रही।

Ads:






Ads Enquiry