प्रखंड के दहीभाता पंचायत की पंचायत सचिव नीलम देवी नरकटिया गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में घायल हो गयीं। बताया जाता है कि पंचायत सचिव नीलम देवी अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रही थी। इसी बीच अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क किनारे गिर गयी। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।