प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मपरसा में सामूहिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। धर्मपरसा संकुल के अंतर्गत पूर्व में सेवानिवृत हो चुके शिक्षकों के उपलक्ष्य में आयोजत सम्मान समारोह के दौरान सेवानिवृत शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक प्रयाग सिंह, महबूब अंसारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधुसरेया के प्रधान शिक्षक रामस्वरूप सिंह, सुभाष सिंह, रामलक्षण राम, नूर आलम को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीआरपी अजय कुमार, सीआरसीसी शेख अली इमाम, जदयू नेता प्रमोद पटेल, शिक्षक अवधेश यादव आदि मौजूद थे।