अंबेडकर इनडोर स्टेडियम में चल रहे जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप के मैंस सिंगल्स के फाइनल में तरुण भानू का मुकाबला सौरव शिवम से होगा। रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में तरुण भानू ने सीके पटेल को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराकर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया।
इसके पूर्व शनिवार की रात्रि खेले गये मैंस सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में तरुण भानू ने सीके पटेल को 21-19, 8-21 व 21-19 से हरा दिया। मैंस डबल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में आशीष तिवारी तथा रजनीश की जोड़ी ने सौरव शिवम व रोहन शर्मा की जोड़ी को 21-18, 11-21 व 21-18 से हरा दिया। इसी प्रकार सीके पटेल व मोहन कुमार की जोड़ी ने दूसरे सेमीफाइनल में अविनाश व सदाब परवेज की जोड़ी को 21-13, 21-23 व 21-15 से हरा दिया। अंडर 19 के दूसरे सेमीफाइनल में गौरव आदर्श ने शुभम अग्रवाल को 21-14, 18-21 व 21-15 से हराया। इसी प्रकार अंडर 15 के डबल्स मुकाबले में आसिफ हुसैन तथा तालिम हुसैन की जोड़ी ने फैसल व प्रतीक की जोड़ी को 15-21, 21-12 व 21-10 से हरा दिया। अंडर 15 के सिंगल्स मुकाबले में अविनाश मित्तल ने मासूम अली को 21-12 व 21-16 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि तालिम हुसैन से अरबाज को 21-14 व 21-17 से हरा कर फाइनल में स्थान पक्का किया। अंडर 10 सिंगल्स मुकाबले में मिंशु अली ने उमंग को 21-14, 21-22 व 21-18 से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया।