भोरे खजुरा मोड़ स्थित एक नेत्र ज्योति आंख अस्पताल के तत्वाधान में शनिवार को नेत्र जांच शिविर लगाया गया। जिसमें पटना और अमेरिका से आए चिकित्सकों ने मरीजों के नेत्र की जांच किया। शिविर में पटना के एबीआई इंस्ट्टीयूट के डाक्टर सत्यजीत सिन्हा, डा. सुशांत रमण, डा. धर्मवीर प्रसाद के अलावा अमेरिका के सियायरल शहर के डा. फैन्सी मोसिक, डाक्टर लिंडा हादीक ने मरीजों के नेत्र की जांच कर उन्हें दवाइयां दिया। शिविर में डा. अभिषेक मिश्रा, बिन्देश्वर मिश्रा, सोनू पटेल, मुन्ना मियां, पियूष कुमार, दिनेश कुमार, अनिकेत कुमार आदि भी मौजूद रहे।