मीरगंज थाना क्षेत्र के हथुआ मोड़ के समीप आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार किसी विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये। इस बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से हथुआ मोड़ के अनमोल केशरी तथा उनके दुकान का कर्मी रामनरेश राम व दूसरे पक्ष से अजीत कुमार केशरी घायल हो गये। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों से कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।