शहर में चला वाहन चेकिंग अभियान

शहर में नगर थाना पुलिस ने रविवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरने वाले वाहनों को रोक कर उसके कागजातों की जांच की गयी। चेकिंग अभियान के दौरान बाइक चालकों पर पुलिस की विशेष नजर रही। बाइक के कागजातों के साथ ही पुलिस ने वाइन सवारों की भी तलाशी लेती रही। इस दौरान पुलिस ने बिना कागजात के पाये जाने पर कई बाइक को जब्त भी कर लिया। नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार ने पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया के निर्देश पर शहर के अरार मोड़ सहित अन्य चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चौक चौराहों से गुजरने वाले वाहनों को रोक कर वाहन के कागजातों की जांच करने के साथ ही वाहनों की तलाशी भी ली गयी। इस दौरान बिना कागजात के पाये जाने पर कई बाइक को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Ads:






Ads Enquiry