बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के तत्वावधान में कार्यपालक सहायकों के पैनल निर्माण के लिए आवेदकों की लिखित परीक्षा रविवार को शांति से संपन्न हो गयी। चार केन्द्रों पर आयोजित इस परीक्षा के दौरान अधिकारियों के वाहन परीक्षा केन्द्रों पर दौड़ते रहे।
इसके पूर्व रविवार को आयोजित इस परीक्षा को लेकर सुबह के दस बजे से ही परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था। परीक्षा के लिए निर्धारित दो बजे तक सभी चार परीक्षा केन्द्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ जमा हो गयी। परीक्षा केन्द्र के गेट पर तमाम परीक्षार्थियों की जांच के बाद ही उन्हें केन्द्र के अंदर प्रवेश मिला। परीक्षा निर्धारित समय पर प्रारंभ हुई। परीक्षा के दौरान जांच के लिए अधिकारियों की टीम दौड़ती रही। ज्ञातव्य है कि परीक्षा को लेकर केन्द्राधीक्षक की जिम्मेदारी अधिकारियों को ही सौंपी गयी थी। अलावा इसके वीक्षक के तौर पर भी कई अधिकारियों व लिपिक को तैनात किया गया था।
महिला अधिकारी की भी थी तैनाती
परीक्षा हाल में पुरुष के साथ ही महिला वीक्षक व महिला अधिकारियों की भी तैनाती की गयी थी। महिलाओं ने परीक्षा केन्द्र पर पहुंची महिला अभ्यर्थियों की जांच की। अलावा इसे प्रत्येक केन्द्र पर महिला सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया था।
टेंट में परीक्षा देने को विवश हुए परीक्षार्थी
परीक्षा के दौरान पिछले पंद्रह दिनों से चल रही परीक्षा के तैयारियों की कलई खुल गयी। नगर के वीएम हाई स्कूल स्थित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी टेंट में बैठकर परीक्षा देने को विवश हुए। जबकि परीक्षा वर्ग कक्ष व हाल में लेने की घोषणा अधिकारियों ने की थी।
इन केन्द्रों पर हुई परीक्षा
* एसएस बालिका उच्च विद्यालय, गोपालगंज
* डीएवी हाई स्कूल, गोपालगंज
* कमला राय कालेज, गोपालगंज
* वीएम इंटर कालेज, गोपालगंज