एसपी के आदेश पर दर्ज हुई प्राथमिकी

सड़क साफ करने के विवाद में कुछ लोगों ने कटेया थाना क्षेत्र के मगहिया मठिया गांव में महबूब आलम को मारपीट कर घायल कर दिया। स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई से इंकार किये जाने पर एसपी के आदेश पर मामले की थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दर्ज प्राथमिकी में शाहबाज मियां सहित सात लोगों को नामजद किया गया है।

Ads:






Ads Enquiry