मांझा से पांच वारंटी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में पुलिस ने छापामारी कर पांच वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटी हरपुर गोसाई के बाबूजान साई, पुरानी बाजार के प्रहलाद प्रसाद गुप्ता, हरपुर गोसाई के सद्दाम, देवापुर आकिल टोला के जावेद साई तथा देवापुर शहाबुद्दीन टोला के नागेंद्र प्रसाद को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया।

Ads:






Ads Enquiry