भवन निर्माण मामले की डीडीसी ने की जांच

प्रखंड के साथी उत्तर टोला नवसृजित प्राथमिकी विद्यालय के भवन के घटिया निर्माण कार्य मामले में डीडीसी जिउत सिंह ने शनिवार को जांच की। इस दौरान डीडीसी ने निमार्णाधीन भवन में घटिया ईट और सामग्री के प्रयोग को देखकर हेडमास्टर को जमकर फटकार लगायी।

शनिवार को विद्यालय पहुंचने के बाद डीडीसी ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना। उन्होंने काफी देर तक मामले की जांच के दौरान पाया कि निर्माण कार्य के दौरान मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि संबंधित जेई अमित रंजन और संबंधित तकनीकी पर्यवेक्षक पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है।

Ads:






Ads Enquiry