घटतौली के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन

प्रखंड के फैजुल्लाहपुर पंचायत के खोमारीपुर गांव में स्थित भारत सिधवलिया मिल के कांटा नंबर दो पर गन्ना की घटतौली करने का आरोप लगाते हुए किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया। किसान कांटा के प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। बताया जाता है रविवार को किसान गन्ना लेकर उसकी खोमारीपुर कांटा पर पहुंचे थे। इस दौरान एक टायर पर लदे गन्ना का तौल किया गया। लेकिन तौल कम आने पर किसानों को शक होने पर उन्होंने फिर से इलेक्ट्रानिक कांटा पर उसी टायर पर लदे गन्ना की तौल कराया। किसानों का आरोप है कि पहली बार तौल करते समय गन्ना की घटतौली की गयी थी। घटतौली का मामला उजागर होने पर आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। किसान कांटा प्रभारी व किरानी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा बुझा कर शांत कराया। पुलिस ने कांटा के किरानी उपेंद्र सिंह को भी हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शन में श्ाभू सिंह, रामबाबू सिंह, छोटन सिंह, मिथिलेश कुमार शर्मा, विनय सिंह, रंजीत सिंह सहित काफी संख्या में किसान शामिल रहे।

Ads:






Ads Enquiry