राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतापुर गांव के समीप ट्रक की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतापुर गांव के समीप इसी गांव का बीरझन यादव शौच के लिए हाइवे के उस पार जा रहा था। इसी बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे धक्का मार दिया। इस घटना में मौके पर ही बीरझन यादव की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की थाने में अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।