शहर के मिंज स्टेडियम में चल रहे सद्भावना कप इंटर स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच शनिवार को देवरिया तथा दुबई इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें दुबई इलेवन की टीम देवरिया को 127 रनों से हराकर फाइनल में पहुंच गयी। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दुबई इलेवन की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाया। जिसमें सर्वाधिक 100 रन अमित शर्मा ने बनाये। जवाब में उतरी देवरिया के पूरे खिलाड़ी 127 रन पर आल आउट हो गये। इस तरह से दुबई इलेवन देवरिया को 127 रन से हरा कर इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी। इससे पूर्व इस मैच का उद्घाटन करते हुए विधान पार्षद आदित्य नारायण पाण्डेय ने खिलाड़ियों ने परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने मिंज स्टेडियम में गैलरी के निर्माण के लिए अपने मद से दस लाख रुपया देने की घोषणा भी किया। खेल आयोजकों ने बताया कि रविवार का सिवान और वाराणसी के बीच मैच खेला जाएगा। इस अवसर पर एसआई धमेंद्र कुमार, सार्जेट मेजर राजू कुमार, अमित सिंह, सुभाष सिंह, अजीत आंनद सिंह, बंटी, रौनक, मृत्युंजय, नीरज शर्मा, दीपक, पंकज राय, रंजन, रिशू, सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।