प्रदेश के सहकारिता मंत्री अलोक कुमार मेहता ने कहा है कि सहकारिता के क्षेत्र में बिहार देश का राह दिखाएगा। बिहार कृषि प्रधान राज्य है। यहां हर पंचायत में पैक्स कार्य कर रहा है। श्री मेहता सोमवार को शहर स्थिति कोआपरेटिव बैंक के एटीएम केंद्र का उद्घाटन करने बाद बैंक के सभागार में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने पैक्स व व्यापार मंडल तथा विस्कोमान के माध्यम से मक्का की खरीदारी करने की भी घोषणा किया। उन्होंने कहा कि गोपालगंज में कोआपरेटिव बैंक तथा पैक्स बेहतर काम कर रहे हैं। सुदूर गांवों तक इसके माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इससे पूर्व कोआपरेटिव बैंक परिसर में पहुंचने पर बैंक के चेयरमैन महेश राय तथा प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर सिंह ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री ने बैंक परिसर में बने बिहार के सहकारिता के क्षेत्र के पुरोधा पूर्व मंत्री स्वर्गीय नगीना राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बैंक में कार्यक्रम के बाद मंत्री श्री मेहता हजियापुर स्थित पैक्स पर भी गए। वहां उन्होंने पैक्स के कार्यो के बारे में जानकारी लिया। इस मौके पर कोआपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य, काफी संख्या में पैक्स अध्यक्ष व सदस्य मौजूद रहे।