कपड़ा व्यवसायी को चाकू घोंप नकदी लूटी

राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा के समीप अपराधियों ने बाइक सवार व्यवसायी को चाकू मारकर घायल करने के बाद उनके पास मौजूद 15 हजार रुपये नकदी लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकलने में सफल हो गये। घायल व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर सोमवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के खरहरवां गांव के विनय कुमार सिंह नामक कपड़ा व्यवसायी सासामुसा बाजार स्थिति अपने कपड़े की दुकान को बंद कर मोटरसाइकिल से गोपालगंज लौट रहे थे। इसी बीच सासामुसा पेट्रोल पंप के पश्चिम पूर्व से घात लगाकर बैठे तीन अपराधियों ने उन्हें जबरन रोक लिया तथा चाकू मारकर घायल करने के बाद उनके पास मौजूद 15 हजार नकदी लूट ली। व्यवसायी के शोर मचाने पर अपराधी भाग निकलने में सफल हो गये। घायल व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry