दहेज में एक लाख रुपया तथा एक भैंस की मांग पूरी नहीं होने पर कटेया थाना क्षेत्र के पकड़ियार गांव में ससुराल वालों ने एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दिया। इस घटना की जानकारी होने पर मृतका के पिता ने गुरुवार को थाना में मृतका के पति सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना के गोसाई पट्टी गांव निवासी नगीना यादव की पुत्री सुमन की शादी 25 अप्रैल 2012 को कटेया थाना क्षेत्र के पकड़ियार गांव निवासी बालजीत यादव के पुत्र सुनिल यादव के साथ हुई थी। लेकिन 25 फरवरी 2015 को गवना के बाद सुमन देवी जब अपने ससुराल पहुंची तो दहेज में एक लाख रुपया तथा एक भैंस की मांग को लेकर उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा। बताया जाता है कि इस मामले को लेकर गांव में कई बार पंचायती भी की गयी। लेकिन सुमन देवी को प्रताड़ित करना जारी रहा। इस बीच 19 दिसंबर 2015 को सुमन देवी को एक बच्चा हुआ। लेकिन बच्चे के गंभीर रूप से बीमार होने के कारण चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि बच्चे को गोरखपुर रेफर किये जाने के बाद सुमन देवी को घर भेज दिया गया। लेकिन इसके अगले ही दिन 20 दिसंबर को सुमन देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। बताया जाता है कि ग्रामीणों से इस घटना की जानकारी मिलने पर कटेया पहुंचे मृतका के पिता ने थाना में अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके पति सुनिल यादव सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।