महिला बोगी से छह यात्री पकड़े गए

गोरखपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन की महिला बोगी में सफर कर रहे छह यात्रियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर जनार्दन शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार यात्रियों में सिवान जिला के मंगोली गांव के धर्मनाथ मिश्रा, सलेमपुर के मुन्ना, उचकागंाव थाना क्षेत्र के बंकीखाल गांव के अमीर अहमद, कुचायकोट थाना के सिरिसिया गांव के रामाजी तथा कुशीनगर जिला के तुर्कपट्टी थाना के मोहनपट्टी गांव के बबन शामिल हैं। इसके साथ ही थावे जंक्शन पर सोमवार को धू्रमपान कर रहे पांच यात्रियों को पकड़ कर आरपीएफ ने उनसे दौ दौ रुपया जुर्माना वसूला।

Ads:






Ads Enquiry