जेल भेजा गया हत्यारोपी दामाद।

बेटी व दामाद में चल रहे विवाद को सुलझाने अपनी बेटी के घर कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा नवका टोला गांव पहुंचे सुदामा राम की हत्या के आरोपी दामाद को पुलिस ने बुधवार की शाम जेल भेज दिया। मृतक कर पुत्री सुगांती देवी ने अपने ही पति ओमप्रकाश राम के खिलाफ पिता की हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया है। ज्ञातव्य है कि घटना के समय ही ग्रामीणों ने दामाद ओमप्रकाश राम को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।

Ads:






Ads Enquiry