चीनी मिल प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत नाथ देव ने पिछले वित्तीय वर्ष के बकाये राशि का भुगतान अविलंब किसानों को करने का निर्देश दिया। सबसे अधिक बकाया रखने के मामले में सासामुसा चीनी मिल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई गई।
बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान चीनी मिलों द्वारा क्रय किये गये गन्ना के एवज में किसानों को राशि का भुगतान किये जाने की स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सासामुसा चीनी मिल के जिम्मे अब भी पिछले वर्ष का 865 लाख रुपया बकाया है। अलावा इसके विष्णु शुगर मिल के जिम्मे 51 लाख तथा सिधवलिया चीनी मिल पर 96 लाख बकाया पाया गया। प्रभारी जिलाधिकारी ने एक माह के अंदर पूर्व के बकाया राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही किसानों को सरकार द्वारा घोषित बोनस की राशि भी अविलंब खाते में देने का निर्देश जारी किया। बैठक में क्षेत्रिय विकास परिषद निधि से प्रारंभ की गयी योजनाओं की भी समीक्षा की गयी तथा अविलंब कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में गन्ना विभाग के तमाम पदाधिकारियों के अलावा चीनी मिलों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे।