बरौली थाना क्षेत्र के नेउरी गांव में बुधवार को ट्रांसफार्मर से जंफर को जोड़ रहे एक मजदूर की हालत करंट लगने से बिगड़ी गयी। मजदूर को आनन फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि एक बिजली कंपनी बरौली के नेउरी गांव में ट्रांसफार्मर लगा रही थी। बुधवार को इस कंपनी में मजदूर के रूप में काम करने वाले बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेव गांव निवासी विजय कुमार ट्रांसफार्मर को जंफर से जोड़ रहे थे। तभी करंट की चपेट में आए। करंट लगने से मजदूर की हालत बिगड़ने पर इन्हें आनन फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इनकी हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने इन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।